वाराणसी: किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान, प्रेमी की गिरफ्तारी बनी वजह
वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक किशोरी ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। किशोरी की आत्महत्या से परिवार में कोहराम मच गया है।
मामले की शुरुआती जांच में पता चला है कि किशोरी का एक युवक से प्रेम संबंध था, लेकिन उसकी मां ने इस रिश्ते का विरोध किया। जुलाई महीने में मां के दबाव में आकर किशोरी ने प्रेमी पर अपहरण सहित अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज कराया था।
पांच दिन पहले पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस घटना से आहत किशोरी ने रविवार रात अपने हाथों पर प्रेमी के नाम की मेहंदी लगाई और परिवार के सो जाने के बाद फांसी लगा ली।
किशोरी तीन बहनों और एक भाई में दूसरे नंबर पर थी। उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। मां घरों में चूल्हा-बर्तन का काम करती हैं, जबकि पिता का कुछ वर्ष पहले निधन हो चुका है। बेटी की मौत से परिवार सदमे में है, और क्षेत्र में शोक का माहौल है।