पैसे के लेनदेन का वीडियो वायरल: SO जंसा लाइन हाजिर, SHO दुर्गा सिंह को चार्ज
वाराणसी: सोशल मीडिया पर वायरल हुए पैसे के लेनदेन के वीडियो के बाद पुलिस आयुक्त ने जंसा SO बैद्यनाथ सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। उनकी जगह इंस्पेक्टर दुर्गा सिंह को जंसा थाने का नया थाना प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। बैद्यनाथ सिंह के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
वायरल वीडियो में पैसे की लेनदेन की चर्चा: बीते दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हुआ, जिसमें थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह और एक सिपाही दो लोगों से पैसे के लेनदेन की बात करते दिखाई दे रहे थे। आरोप है कि जंसा थानाध्यक्ष और सिपाही ने एक बाउंड्री वॉल बनवाने के लिए 40 हजार रुपये लिए थे। जब बाउंड्री वॉल का निर्माण नहीं हो पाया तो सिपाही ने 26 हजार रुपये लौटा दिए, लेकिन बाकी के 14 हजार रुपये देने से इनकार कर दिया। इस घटना के बाद वीडियो वायरल हुआ और मामले की जांच शुरू की गई।
एडीसीपी आकाश पटेल ने की जांच: वीडियो की जांच कमिश्नरेट के गोमती जोन के एडीसीपी आकाश पटेल ने की। जांच के बाद पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बैद्यनाथ सिंह को लाइन हाजिर करने का आदेश जारी किया। पुलिस आयुक्त ने बताया कि आगे की कार्रवाई विभागीय जांच की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।