सतर्कता अधिष्ठान का सर्च ऑपरेशन: वाराणसी, LKO, देहरादून, मसूरी सहित कई जगहों पर करोड़ों की कहानी, इस अफसर से जुड़ा है मामला
वाराणसी: UP सतर्कता अधिष्ठान, वाराणसी द्वारा अपर परियोजना प्रबंधक (विद्युत इकाई) मनोज यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में सर्च ऑपरेशन शनिवार को किया गया। मनोज यादव पहले उ.प्र. राजकीय निर्माण निगम, वाराणसी के प्रभारी थे। उके खिलाफ जांच में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद शासन ने उनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर विवेचना का आदेश दिया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली संपत्तियां: सर्च के दौरान वाराणसी के लालपुर स्थित आवास, देहरादून के नत्थनपुर में आवास और मसूरी के एंटलर्स कार्टेज पर सर्च की कार्रवाई की गई। तीनों स्थानों पर संपत्ति की तलाशी के दौरान वाराणसी में 5 वाहन मिले, जिनमें 2 चार पहिया और 3 दो पहिया वाहन शामिल हैं। इसके अलावा, घर से तीन भूमि रजिस्ट्री के दस्तावेज मिले, जिसमें एक 2000 स्क्वायर फीट का तीन मंजिला भवन (देहरादून), एक 2652 स्क्वायर फीट का आवास (मसूरी), और सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ में 4133 स्क्वायर फीट का भूखंड शामिल है।
तलाशी में 6 बैंकों के खातों के दस्तावेज, देहरादून स्थित आवास से 13 रजिस्ट्री के दस्तावेज, और लखनऊ के भूखंडों से संबंधित अभिलेख प्राप्त हुए। इसके साथ ही, आरोपी की पत्नी और माता-पिता के नाम पर उन्नाव और वाराणसी में रजिस्ट्री दस्तावेज भी मिले।
संपत्तियों का मूल्यांकन: सर्च ऑपरेशन के दौरान लगभग 1.20 करोड़ रुपये की चल संपत्तियों के दस्तावेज, बैंकों के खातों के दस्तावेज और 13 आवासीय भूखंडों के रजिस्ट्री के दस्तावेज बरामद किए गए। तलाशी के दौरान 85 लाख रुपये के बॉन्ड जमा करने के अभिलेख और जेवरात भी मिले, जिनका मूल्यांकन कराया जा रहा है।
आगे की कार्रवाई: सर्च ऑपरेशन के दौरान करोड़ों रुपये की अवैध रूप से अर्जित चल और अचल संपत्तियों और बैंक खातों की जानकारी मिली है। इन सभी के संबंध में विस्तृत जांच जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।