मांगा अखंड सौभाग्य का वरदान: सिंदूर लगाकर महिलाओं ने मां दुर्गा को किया विदा
शिवपुर, वाराणसी: श्री श्री दुर्गा पूजा समिति शिवपुर द्वारा मिनी स्टेडियम में आयोजित पूजा पंडाल में सोमवार को माता दुर्गा की विदाई का कार्यक्रम संपन्न हुआ। सुबह से ही सुहागिन महिलाएं पंडाल में जुटने लगीं।
सुहाग के दीर्घायु और अखंड सौभाग्य की कामना लेकर महिलाओं ने माता को सिंदूर अर्पित किया और उनसे सौभाग्य का वरदान मांगा।
महिलाओं ने सिंदूर से होली खेलते हुए माता को अगले वर्ष पुनः आने का वचन देकर विदा किया। वहां उपस्थित श्रद्धालु रीना श्रीवास्तव ने कहा, “मां दुर्गा को बेटी की तरह विदा किया जाता है।
यह दिन महिलाओं के लिए खास होता है, जैसे एक बेटी को मायके से विदा किया जाता है, वैसे ही मां दुर्गा को सिंदूर लगाकर विदा किया जाता है।”
आरती श्रीवास्तव और आभा श्रीवास्तव ने भी बताया कि यह मान्यता है कि नौ दिनों तक मां दुर्गा अपने ससुराल से मायके आती हैं, इसलिए विदाई के समय उन्हें बेटी जैसा सम्मान दिया जाता है।
विदाई के समय जहां माता के जाने का दुःख होता है, वहीं इस बात की खुशी भी होती है कि वे अगले वर्ष फिर से वापस आएंगी।
पूजा पंडाल में इस भावुक पल के दौरान उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने माता की विदाई में हिस्सा लिया और अगले वर्ष मां दुर्गा के स्वागत की प्रतीक्षा में उन्हें विदा किया।