राजनीति वाराणसी 

कामकाजी बैठक: PM Modi के आगमन के लिए तैयारियों पर चर्चा, मिलकर काम करने का संकल्प लिया

रामनगर, वाराणसी: भाजपा मंडल रामनगर की एक महत्वपूर्ण कामकाजी बैठक रामपुर में मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य 20 अक्टूबर 2024 को सिगरा स्टेडियम में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को Mobilize करना था।

बैठक के मुख्य अतिथि महानगर उपाध्यक्ष और मंडल प्रभारी मधुकर चित्रांश ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में पार्टी की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी का काशी आगमन विकास के नए द्वार खोलेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान पीएम मोदी शंकर नेत्र अस्पताल का उद्घाटन करेंगे और 1300 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे।

मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा काशी के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा और यह कार्यकर्ताओं में नया उत्साह और जोश भर देगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कसर न छोड़ें।

बैठक में कई प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें महानगर मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता, पूर्व सभासद नंदलाल चौहान, अभिषेक कुमार सिंह पटेल, पवन बसेरा, संतोष गुप्ता, अर्जुन शर्मा, पंकज बारी, विकास बघेल, ललित सिंह, संजय वाल्मीकि, श्याम सेठ, अभिषेक, अविनाश चौहान, सुनील श्रीवास्तव, भैया लाल सोनकर, सुनील सिंह, सुरेंद्र श्रीवास्तव, छोटू पाल, और विशाल आनंद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई और मिलकर काम करने का संकल्प लिया।

Related posts