वाराणसी: सर्राफ की दुकान में टप्पेबाजी, डेढ़ लाख के जेवर लेकर युवक फरार
वाराणसी: चौबेपुर में दिनदहाड़े सर्राफ की दुकान से 18.5 ग्राम सोने के जेवर की टप्पेबाजी की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया।
चौबेपुर बाजार निवासी बंगाली बाबू सेठ के घर में स्थित ‘कौटिल्य अलंकार मंदिर’ नामक दुकान में मंगलवार दोपहर करीब 12:05 बजे एक युवक ग्राहक बनकर आया और लाकेट दिखाने की मांग की।
सर्राफ ने जब लाकेट दिखाया तो युवक ने उसे पसंद न आने की बात कहकर अन्य डिज़ाइन दिखाने को कहा। इसी बीच, दुकानदार जब जेवर के डिब्बे से अन्य सामान मिलाने लगा तो मौका पाकर आरोपी ने सोने से भरे डिब्बे में से 18.5 ग्राम का एक पैकेट चुपचाप उड़ा लिया और फरार हो गया।
घटना के बाद जब दुकानदार ने डिब्बे का सामान मिलाया तो उसे पता चला कि जेवर चोरी हो चुके हैं। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है।