वाराणसी: सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, पुलिस करी करी ये काम
वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के कविरामपुर मोड़ पर 3 नवंबर को हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 30 वर्षीय महेन्द्र कुमार पटेल की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। महेंद्र कपसेठी थाना क्षेत्र के जम्मनपुर उपरवार गांव के निवासी थे।
मृतक के पिता बुधीराम प्रसाद ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर बताया कि महेंद्र रविवार को अपनी ससुराल से लौट रहे थे, तभी विपरीत दिशा से तेज गति में आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में महेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बड़ागांव पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।