अपराध उत्तर प्रदेश पूर्वांचल वाराणसी 

Road किनारे खड़े युवक की दुर्घटना में मौत: घरवालों ने लाश रखकर जाम लगाया, April में हुई थी शादी

Abhishek Tripathi

Varanasi : कछवां-कपसेठी वाले रास्ते पर डोमैला के सामने सोमवार की तड़के रोड किनारे खड़े होकर वाहन का इंतजार कर रहे डोमैला के रहने वाले जीतलाल सोनकर को तेज रफ्तार मैजिक ने धक्का मार दिया।

दुर्घटना के बाद गाड़ी कुछ दूर जाकर पेड़ से टकराकर पलट गई। लोगों के बताने पर पहुंचे मिर्जामुराद थाना प्रभारी अजय राज वर्मा, कछवांरोड चौकी प्रभारी जगदम्बा सिंह और परिजनों ने गम्भीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए भदवर स्थित हेरिटेज अस्पताल पहुंचाया। कहा जा रहा है, युवक की रास्ते में मौत हो गई थी।

दुर्घटना के बाद मैजिक का चालक वाहन छोड़कर भाग गया। मैजिक में मौजूद जौनपुर के युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। लोगों ने परिजनों के साथ युवक के शव को दुर्घटना स्थल पर रखकर रोड जाम कर दिया। मृतक के परिजनों को मुआवजा देने व मुकदमा लिखकर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।

ACP के समझाने पर माने घर वाले

पता चलने पर एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार राजातालाब संग्राम सिंह के साथ कपसेठी, राजातालाब व जंसा थाने की फोर्स पहुंची। ग्रामीणों व पुलिस के बीच जमकर छड़प भी हुआ। करीब ढाई घण्टे बाद एसीपी राजातालाब ने परिजनों के सामने एसडीएम राजातालाब से बात कर मृतक युवक के परिजनों को मुआवजे में पांच लाख रुपये मिलने और मैजिक चालक के खिलाफ मुकदमा लिखकर खड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

गाड़ी में मौजूद युवकों से पूछताछ

परिजनों ने पुलिस को शव सौंप कर जाम समाप्त कर दिया। मृतक अशोक सोनकर के तीन पुत्रों में दूसरे नंबर पर था। बीते अप्रैल महीने में उसकी शादी हुई थी। वह सब्जी बेचता था। पिता अशोक सोनकर की तहरीर पर मिर्जामुराद पुलिस ने मैजिक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन को कब्जे में ले लिया है। मैजिक में मौजूद रहे दोनों युवक से पूछताछ की जा रही है। युवकों ने पुलिस को बताया कि मैजिक में मुर्गी लोड करने कपसेठी के तरफ जा रहे थे।

Related posts

You cannot copy content of this page