अपराध ऑन द स्पॉट पूर्वांचल वाराणसी 

वाराणसी में ट्रैफिक सुधार के लिए बड़ा अभियान: 168 ई-रिक्शा सीज, 530 चालान, इतने ऑटो भी सीज

वाराणसी: पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर को स्वच्छ, सुंदर और जाम मुक्त बनाने के लिए ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ सोमवार को व्यापक अभियान चलाया। यह अभियान काशी जोन में ई-रिक्शा के रूट निर्धारण और ‘ई-रिक्शा मैनेजमेंट प्लान’ के तहत चलाया गया।

पंजीकरण और बार कोड स्टीकर का महत्व

10 सितंबर से शुरू किए गए अभियान के बाद अब तक 4500 से अधिक ई-रिक्शा के मालिकों और चालकों द्वारा पंजीकरण कराया गया है। इन वाहनों पर निःशुल्क कलर कोड और बार कोड स्टीकर लगाया गया। बार कोड स्टीकर लगाने की अंतिम तिथि 20 सितंबर 2024 थी, जिसे वाहन चालकों की संख्या को देखते हुए 22 सितंबर तक बढ़ाया गया था।

कार्रवाई का परिणाम

अभियान के तहत काशी जोन में उन ई-रिक्शा पर कार्रवाई की गई जिन पर बार कोड स्टीकर नहीं लगा था। साथ ही, बिना परमिट के चल रहे ऑटो रिक्शा के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। कुल 135 ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा के खिलाफ नियमों के तहत सीज की कार्रवाई की गई।

  • सीज और चालान का विवरण:
  • 65 ई-रिक्शा (ट्रैफिक पुलिस)
  • 215 चालान (ट्रैफिक पुलिस)
  • 70 ऑटो सीज (ट्रैफिक पुलिस)
  • 98 ई-रिक्शा सीज (थानों की पुलिस द्वारा)
  • 315 चालान (थानों की पुलिस द्वारा)

कार्रवाई में कुल 168 ई-रिक्शा बिना फिटनेस और प्रपत्र के कारण सीज किए गए और 530 चालान किए गए। बिना परमिट के 70 ऑटो भी सीज किए गए।

ADCP ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि वाराणसी की यातायात व्यवस्था को सुधारने में मदद मिल सके।

Related posts