अपराध ऑन द स्पॉट पूर्वांचल वाराणसी 

एयरपोर्ट के पास हादसा: JCB के धक्के से दो युवकों की दर्दनाक मौत

वाराणसी, पिंडरा: फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर मंगारी मार्ग पर एयरपोर्ट के पास जेसीबी के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम लगभग 4:30 बजे हुई, जब दोनों युवक रिश्तेदारी के लिए जा रहे थे।

दुर्घटना का विवरण: लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर नए अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल का निर्माण चल रहा है। इस दौरान सड़क पर गिट्टी और बालू बिखरे हुए थे, जिससे ट्रैफिक में दिक्कत हो रही थी। इसी दौरान, जेसीबी ने तेजी से आकर बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी।

मृतक युवकों की पहचान: मृतकों में सतीश (22) गनेशपुर शिवपुर का निवासी और सागर (19) कनई सराय लोहता का निवासी था। दोनों को गंभीर चोटों के साथ सीएचसी गंगापुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सतीश चार बहनों का इकलौता भाई था, जबकि सागर चार भाइयों में तीसरे नंबर का था और एक बहन भी है।

आक्रोश और गिरफ्तारी: घटना के बाद जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। चिकित्सक की अनुपस्थिति पर भी लोगों ने नाराजगी जताई। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने जानकारी दी कि जेसीबी और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related posts