फोरलेन पर सड़क हादसे: एक के बाद एक तीन दुर्घटनाओं से हड़कंप, घायलों में एक की हालत गंभीर
वाराणसी: बनारस-जौनपुर फोरलेन पर बेलवा स्थित आनंदम रेस्टोरेंट के समीप एक बड़ा हादसा हुआ, जब सड़कों के बीच लगे पौधों को पानी दे रहे टैंकर को पीछे से तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर बीच सड़क पर पलट गया, जिससे एक लेन पर लंबा जाम लग गया।
हादसे में टैंकर चालक अवध बिहारी, उम्र 55 वर्ष, गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका बायां पैर टूट गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाइड्रा की मदद से टैंकर और ट्रेलर को किनारे किया, और एनएचआई की टीम भी मदद के लिए पहुंची। हालांकि, ट्रेलर चालक घटनास्थल से फरार हो गया।
इसी दिन रोहनिया थाना क्षेत्र के भदवर बाईपास पर एक और हादसा हुआ। मडुवाड़ीह थाना क्षेत्र के कंदवा निवासी गोकुल कुमार गुप्ता (30 वर्ष) राजातालाब स्थित अपने ससुराल जा रहे थे, जब उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में गोकुल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
वहीं, तीसरी दुर्घटना राजातालाब थाना क्षेत्र के बढ़ईनी गांव के सामने मोहन सराय-अदलपुरा रोड पर हुई। शाम करीब 5 बजे, तेज रफ्तार बाइक ने विशाल यादव (17 वर्ष) को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
विशाल अपने खेत से सगड़ी में धान लेकर लौट रहे थे, जब बाइक की टक्कर से सगड़ी भी उनके ऊपर पलट गई। परिवार ने उन्हें तुरंत बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
तीनों हादसों के बाद स्थानीय प्रशासन ने सड़क पर यातायात सुचारू करने के लिए तत्काल कार्रवाई की, लेकिन वाराणसी-जौनपुर फोरलेन पर शनिवार का दिन हादसों के नाम रहा।