ऑन द स्पॉट वाराणसी सेहत स्वास्थ्य 

बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड शिविर: इन दो जगहों पर हजारों कार्ड बने, चिकित्सा सुविधा का लाभ बढ़ाने की पहल

वाराणसी: जनपद में 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। यह शिविर आर्य महिला पीजी कॉलेज, चेतगंज और अजगरा बाजार चोलापुर में आयोजित किए गए, जहां बड़ी संख्या में बुजुर्गों ने आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पूरी की।

इस दौरान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने धूपचंडी निवासी शशिकांत दीक्षित का कार्ड भी बनाया और बताया कि इस योजना के तहत लाभार्थी पांच लाख रुपये तक की नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा किसी भी पंजीकृत अस्पताल में ले सकेंगे।

सीएमओ ने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे मोबाइल के माध्यम से अपना आयुष्मान कार्ड स्वयं बनवाएं और अधिक से अधिक बुजुर्गों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए सक्रिय हों। उन्होंने बताया कि यह शिविर आगे भी आयोजित होते रहेंगे, ताकि जनपद के अधिक से अधिक बुजुर्गों को इस योजना का लाभ मिल सके।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस एस कनौजिया ने बताया कि मंगलवार को आर्य महिला पीजी कॉलेज में 27 और अजगरा बाजार चोलापुर में 72 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए, वहीं पूरे जनपद में अब तक 1524 कार्ड बन चुके हैं। पिछले सप्ताह में ही 8384 बुजुर्गों के कार्ड बनाए गए हैं।

शिविर में पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मनीष त्रिपाठी, महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री पूजा दीक्षित, डीआइएसएम नावेंदु सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और समुदाय के लोग उपस्थित रहे।

Related posts