विसर्जन को लेकर वाराणसी में अलर्ट: सख्त सुरक्षा इंतजाम, सीनियर पुलिस अधिकारी करेंगे मॉनिटरिंग
वाराणसी: बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद वाराणसी में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट घोषित किया है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रविवार की रात कमिश्नरेट के तीनों जोन के डीसीपी को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए।
रूट पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के साथ ही रूफ टॉप फोर्स की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने साफ किया कि निगरानी में कोई ढिलाई या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
देवनाथपुरा स्थित गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब की दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को मैदागिन कुंड में किया जाएगा। यह विसर्जन रूट मिश्रित आबादी वाले संकरे इलाकों से होकर गुजरता है, जिसे देखते हुए विशेष सुरक्षा उपाय किए गए हैं।
इस साल भी पिछले वर्षों की तरह तीन एसीपी, पांच थानाध्यक्ष, 250 पुलिसकर्मी, और एक कंपनी पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा, रूफ टॉप फोर्स भी विसर्जन के मार्ग पर तैनात की जाएगी ताकि ऊंचाई से भी निगरानी रखी जा सके।
सीनियर पुलिस अधिकारी करेंगे मॉनिटरिंग
सुरक्षा की मॉनिटरिंग के लिए अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस. चनप्पा के नेतृत्व में डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल और एडीसीपी काशी जोन नीतू विसर्जन स्थल और मार्ग पर मौजूद रहेंगे।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती और सभी सुरक्षा इंतजाम पूरे किए गए हैं, जिससे विसर्जन शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।