पिंडरा में क्षेत्र पंचायत की बैठक: करोड़ों के प्रस्ताव पारित, मुख्यमंत्री आवास के स्वीकृति पत्र वितरित
पिंडरा, वाराणसी: पिंडरा विकास खण्ड मुख्यालय मंगारी पर शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुई। इस बैठक में कई करोड़ रुपये के प्रस्ताव पारित हुए, और सैकड़ों पात्रों को मुख्यमंत्री आवास का स्वीकृति पत्र भी दिया गया।
बैठक के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने पूर्व में स्वीकृत प्रस्तावों में कटौती का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। ब्लॉक प्रमुख ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि इस बार प्रस्तावों को स्वीकृत किया जाएगा, जिसके बाद हंगामा शांत हुआ।
बैठक में सैकड़ों प्रस्ताव जैसे नाली, खड़ंजा, सीसी रोड, स्ट्रीट लाइट और आवास से संबंधित आए। कुल 3 करोड़ 15 लाख रुपये के अनुमानित प्रस्तावों में से 272 पात्रों को मुख्यमंत्री आवास के स्वीकृति पत्र और पम्पलेट वितरित किए गए।
बैठक के अंत में ब्लॉक मुख्यालय में बने शहीद पार्क में 111 फीट का तिरंगा फहराया गया। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र विश्वकर्मा ने की, संचालन जेई अशोक यादव ने किया, और धन्यवाद ज्ञापन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रविशंकर सिंह ने दिया।
इस बैठक के मुख्य अतिथि एमएलसी व जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा थे, जिसमें जिला पंचायत सदस्य गौतम सिंह, मनीष पाठक, बीडीओ छोटेलाल तिवारी, एडिशनल सीएमओ डॉ. एच सी मौर्य, एडीओ पंचायत अशोक चौबे, कैलाश यादव, प्रियंका मिश्रा, राहुल यादव, लेखाकार बृजेश पांडेय, और सीडीपीओ आशीष वर्मा समेत अन्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।