वाराणसी पुलिस ने दीपावली गिफ्ट दिया: बरामद किए 111 मोबाइल, स्वामियों को सौंपे
वाराणसी: पुलिस आयुक्त के निर्देश पर वाराणसी कमिश्नरेट की साइबर टीम ने 111 चोरी या गुम हुए मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत लगभग 22 लाख रुपये) बरामद किए और उन्हें उनके स्वामियों को सौंपा। मोबाइल स्वामियों द्वारा की गई शिकायतों पर तेजी से कार्रवाई करते हुए साइबर टीम ने गुम हुए मोबाइलों का पता लगाया और उन्हें सफलतापूर्वक बरामद कर लिया। फोन पाकर मोबाइल धारकों ने पुलिस टीम के प्रयासों की सराहना की। साइबर टीम का विवरण जांच अधिकारी: दिनेश कुमार यादव (प्रभारी साइबर), म.नि. देवेंद्र पाल सिंह, म.नि. शनि कुमार,…
Read More