फर्म सोसाइटीज का बाबू चार हजार की रिश्वतखोरी में गिरफ्तार: कहा था- ऊपर तक हिस्सेदारी बंधी है, बिना रिश्वत के काम नहीं होगा
वाराणसी: फर्म सोसाइटीज और चिट्स के हुकूलगंज कार्यालय में बाबू अरविंद कुमार गुप्ता को बुधवार को लगभग 12 बजे भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने 4,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद अरविंद कुमार को लालपुर पांडेयपुर थाने लाया गया।
रिश्वत लेने की शिकायत
प्रबोधिनी फाउंडेशन संस्था के नवीनीकरण के लिए अरविंद गुप्ता ने जुलाई से ही 4,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रखी थी। अरविंद ने खुलेआम कहा था कि नवीनीकरण प्रक्रिया में “ऊपर तक हिस्सेदारी बंधी है”, और बिना रिश्वत के काम नहीं होगा। इसके अलावा, प्रबंध समिति पंजीकरण की प्रमाणित कॉपी के लिए 10,000 रुपये की मांग भी की गई थी।
आज जब प्रबोधिनी फाउंडेशन के संयुक्त सचिव संजय सिंह गौतम को 4,000 रुपये लेकर नवीनीकरण प्रमाण पत्र के लिए बुलाया गया, तो संजय सिंह ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन को इस बारे में पहले ही सूचित कर दिया। टीम ने कार्रवाई करते हुए अरविंद कुमार गुप्ता को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।
आरोप और निष्पक्ष जांच की मांग
संजय सिंह गौतम ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि सहायक निबंधक फर्म सोसाइटीज भी इस भ्रष्टाचार में शामिल हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सहायक निबंधक को तत्काल निलंबित कर वाराणसी से स्थानांतरित किया जाए, ताकि जांच प्रभावित न हो सके। गिरफ्तार आरोपी अरविंद कुमार गुप्ता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है।