वाराणसी: राजातालाब में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिवार में कोहराम
पंकज मिश्रा
वाराणसी: राजातालाब थाना क्षेत्र के मिल्कीचक रेलवे क्रॉसिंग के पास टोडरपुर गांव के सामने बुधवार रात एक दर्दनाक हादसे में मिल्कीचक निवासी मंशाराम हरिजन (32) की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही राजातालाब चौकी इंचार्ज अविनाश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक मंशाराम, रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय चौकी अंतर्गत मिल्कीचक निवासी रामदुलार हरिजन का छोटा बेटा था और मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता था।
मंशाराम अपने पीछे पत्नी किरन, दो बेटियां आरोही और करीना, और एक बेटा कार्तिक को छोड़ गया है। जैसे ही परिवार को इस हादसे की खबर मिली, मां शिवानी और पत्नी किरन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और सन्नाटा छा गया।
ग्रामीणों ने बताया कि मंशाराम कुछ समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। उसने समूह से लोन लिया था, जिसे लेकर वह काफी परेशान था। लोन के दबाव और समूह के लोगों द्वारा की जा रही परेशानियों के कारण मंशाराम तनाव में रहता था, जिससे उसका अपने परिवार से भी तालमेल ठीक नहीं था।