कंटेनर की अचानक ब्रेक से बाइक सवार घायल: ट्रक पलटने से हाईवे पर जाम, इतने लोग जख्मी हुए
अभिषेक त्रिपाठी
मिर्जामुराद, वाराणसी: कछवांरोड चौराहे के ओवरब्रिज के पास मंगलवार सुबह 10 बजे प्रयागराज से आ रही डाक पार्सल लिखी कंटेनर के अचानक ब्रेक लेने से उसके पीछे चल रहे बाइक सवार की टक्कर हो गई।
मिर्जापुर जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के खुलुवाँ गांव निवासी प्रेम प्रकाश उर्फ शुभम तिवारी (23) वर्ष, गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एसआई गोल्डी के नेतृत्व में घायल युवक को एंबुलेंस से कछवांरोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने कंटेनर समेत चालक को हिरासत में लेकर पुलिस चौकी भेज दिया है।
दूसरी घटना में, मिर्जामुराद क्षेत्र के रूपापुर गांव के पास हाईवे पर फिरोजाबाद से ओडिशा जा रहा कांच से लदा ट्रक मंगलवार को एक अन्य वाहन को बचाने के प्रयास में पलट गया।
ट्रक चालक केबिन में फंसकर घायल हो गया, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर हाईवे पर आवागमन पुनः सुचारू कराया गया।