ACP के रहने पर FIR: आरोप है गंभीर, थाना प्रभारी बोले- जांच के बाद कार्रवाई होगी
मिर्जामुराद, वाराणसी: बेनीपुर (मिर्जामुराद) निवासी जय प्रकाश की तहरीर पर एसीपी राजातालाब के निर्देश पर मिर्जामुराद पुलिस ने सोमवार देर रात कल्लीपुर (मिर्जामुराद) निवासी विजय बहादुर के खिलाफ अमानत में खयानत और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जय प्रकाश ने बताया कि 2019 में 25 फरवरी को जमीन देने के नाम पर विजय बहादुर के खाते में आरटीजीएस के जरिए दो बार में 10 लाख रुपये भेजे गए थे। 13 बिस्सा जमीन के लिए 55 लाख 35 हजार रुपये देने की बात तय हुई थी।
हालांकि, 10 लाख रुपये खाते में जाने के बाद विजय बहादुर जमीन देने से मुकर गए। जब जय प्रकाश ने 24 सितंबर को विजय बहादुर से अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्होंने मारपीट की धमकी दी।
मिर्जामुराद थाना प्रभारी निरीक्षक अजयराज वर्मा ने बताया कि जय प्रकाश की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।