अपराध ऑन द स्पॉट पूर्वांचल वाराणसी 

वाराणसी में बस-ट्रक भिड़ंत: इतने लोग जख्मी, दुर्घटना से यातायात प्रभावित

वाराणसी: फूलपुर थाना क्षेत्र के कैथौली मोड़ पर शनिवार को सवा 3 बजे रोडवेज बस और ट्रक के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद बस के ड्राइवर मो0 सलिर (50) और ट्रक के चालक मो0 नदीम (35) को गंभीर चोटें आईं, जबकि बस में सवार छह यात्रियों को हल्की चोटें आईं।


बताया जाता है कि रोडवेज बस सुल्तानपुर जा रही थी, तभी कैथौली मोड़ के पास बस अचानक पिंडरा की दिशा में मुड़ने लगी।

इस दौरान जौनपुर से चावल लादकर पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा ट्रक बस से टकरा गया। टक्कर के बाद ट्रक गड्ढे में पलट गया और बस विपरीत दिशा में मुड़ गई।


घटना के बाद दोनों घायल चालकों को पुलिस की मदद से पास के पीएचसी भेजा गया, जहां उन्हें गंभीर चोटों के कारण रेफर कर दिया गया।

टक्कर के कारण दोनों वाहनों से जाम लग गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ और कुछ समय तक क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

Related posts