दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को छोड़ा, ससुरालियों पर केस दर्ज
वाराणसी, बड़ागांव: कोइराजपुर निवासी बालगोविंद पटेल की बेटी खुशबू पटेल की शादी 9 दिसंबर 2020 को उमाशंकर पटेल के बेटे अखिलेश कुमार पटेल (निवासी मिसिरपुर, रोहनियां) के साथ हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुई थी। शादी में खुशबू के पिता ने अपनी क्षमता के अनुसार 15 लाख रुपये खर्च किए।
दहेज की मांग और प्रताड़ना
शादी के कुछ समय बाद ही खुशबू के पति अखिलेश पटेल, सास शकुंतला, ससुर उमाशंकर पटेल और देवर अतुल पटेल उर्फ कमलेश दहेज को लेकर परेशान करने लगे। परिवार ने 2 लाख रुपये नकद और हीरो होंडा मोटरसाइकिल की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर खुशबू को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
बेटी के जन्म पर बढ़ा अत्याचार
गर्भवती होने पर खुशबू को मायके भेज दिया गया, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया। बेटी के जन्म पर ससुरालवालों ने कहा कि “लड़की पैदा की है, अब जब तक 2 लाख रुपये और मोटरसाइकिल लेकर नहीं आई, तो जलाकर मार देंगे।”
पंचायत के बाद भी उत्पीड़न
बिरादरी की पंचायत के बाद ससुरालवालों ने खुशबू को विदा किया लेकिन रास्ते में हरहुआ राजातालाब रिंग रोड पर छोड़कर फरार हो गए।
अदालत के आदेश पर मामला दर्ज
खुशबू पटेल की शिकायत पर अदालत के आदेश से बड़ागांव पुलिस ने पति अखिलेश पटेल, सास शकुंतला, ससुर उमाशंकर पटेल और देवर अतुल पटेल के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम (धारा 86, 115(2), 351(2), 3 व 4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस जांच जारी
पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है और जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। खुशबू और उनके परिवार ने न्याय की मांग की है।