अपराध ऑन द स्पॉट वाराणसी 

दहेज की मांग पूरी न होने पर तलाक: ससुरालियों पर मामला दर्ज

वाराणसी, बड़ागांव: हरहुआ डीह गांव निवासी वकील हाशमी की बेटी शहनाज की शादी जौनपुर के सिद्दीकपुर निवासी रोशन हाशमी के साथ 28 मई 2022 को मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी में शहनाज के माता-पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान-दहेज भी दिया।

दहेज की मांग और प्रताड़ना


शादी के कुछ समय बाद ही शहनाज के पति रोशन हाशमी, ससुर मुन्नौवर, सास और ननद ने दहेज में एक लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर शहनाज को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

दहेज न मिलने पर तलाक


प्रताड़ना से तंग आकर शहनाज को ससुराल से निकाल दिया गया। जून 2024 में शहनाज का पति रोशन हाशमी हरहुआ आया और दहेज की रकम न मिलने पर तलाक देकर वापस चला गया।

मुकदमा दर्ज


शहनाज की शिकायत पर बड़ागांव पुलिस ने पति रोशन हाशमी, ससुर मुन्नौवर, सास और ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, धमकी और दहेज अधिनियम की विभिन्न धाराओं (498ए, 323, 504, 506, दहेज अधिनियम 3 व 4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की कार्रवाई जारी


पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शहनाज और उसके परिवार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

Related posts