ग्रामीण एरिया में मवेशी चोर सक्रिय: इतनी भैंस चोरी, पुलिस जांच में जुटी
अभिषेक त्रिपाठी
मिर्जामुराद, वाराणसी: बिहड़ा गांव में रविवार देर रात अज्ञात चोरों ने एक मैजिक मालवाहक गाड़ी की मदद से घर के बाहर बंधी दो भैंस चोरी कर ली। पशुपालक रमेश यादव और सुरेश यादव ने कछवांरोड पुलिस चौकी पर पहुंचकर घटना की तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार, दोनों भैंसें रमेश और सुरेश के घर के सामने खूंटे से बंधी थीं। चोर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर पहुंचे और भैंसों को खूंटे से खोलकर मैजिक मालवाहक में लादकर फरार हो गए।
सोमवार सुबह जब पशुपालक बाहर आए, तो भैंसों के गायब होने का पता चला। सूचना मिलने पर कछवांरोड चौकी प्रभारी जगदम्बा सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
पशुपालकों के अनुसार, दोनों भैंस की कीमत लगभग 70 हजार रुपये है। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी इसी तरह पशुओं की चोरी की घटनाएं गांव में हो चुकी हैं।
लोगों के मुताबिक, पशु तस्कर बिहड़ा पावरहाउस के पास से पशु चोरी कर उन्हें बिहार या बंगाल की ओर ले जाते हैं। इस घटना में भी उनका हाथ हो सकता है।