कोयला लदा ट्रक दलदल में धंसा: इस रास्ते पर सड़क के दोनों तरफ की गई है खोदाई, ऐसे खत्म हुआ जाम
Varanasi : पड़ाव-रामनगर वाले रास्ते पर सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क के दोनों तरफ खोदाई की गई है। सड़क के दोनों तरफ जानलेवा गड्ढे बन गए हैं।
थोड़ी सी बारिश होने के कारण गड्ढे दलदल में तब्दील हो गए हैं। लोगों का कहना है, पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही के चलते इस मार्ग पर रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं।
इसी क्रम में आज सुबह करीब नो एंट्री में घुसी कोयला लदा ट्रक चंदासी की ओर जाते हुए एक बगीचे के पास पहुंचते ही धंस गया।
इसके बाद पीएन कॉलेज के पास पड़ाव-रामनगर मार्ग पर पर भीषण जाम लग गया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
लोग घंटो जाम में फंसे रहे। दूसरी ट्रक बुलाकर माल पलटी कराया गया, तब जाकर सड़क के दोनों तरफ आवागमन शुरू हुआ।