अन्य 

लोलार्क कुंड पर सुरक्षा के मुकम्मल बंदोबस्त : प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती

वाराणसी: सूर्य षष्ठी पर लोलार्क कुण्ड स्नान पर्व के अवसर पर वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियां की गईं। संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के एजिलरसन ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

वहीं, डॉ. एस. चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था), कमिश्नरेट वाराणसी, ने गोदौलिया चौराहे से लेकर सोनारपुरा होते हुए लोलार्क कुण्ड कार्यक्रम स्थल तक का भ्रमण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को सुरक्षा प्रबंधों को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

स्नान पर्व के दौरान हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। कार्यक्रम स्थल पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।

Related posts