दशाश्वमेध इलाके में जर्जर मकान गिरा, 2 दुकानें भी टूटीं
वाराणसी। दशाश्वमेध इलाके में एक जर्जर मकान गिरने से अफरा-तफरी मच गई। मकान के नीचे की 2 दुकानें भी बुरी तरह से टूट गईं। गली में चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग अपने घरों से बाहर आ गए। लोगों ने देखा कि मकान नंबर 32/22 गिरकर धवस्त हो चुका है।
हालांकि, एक महिला को छोड़कर किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। महिला को हाथ में हल्की चोट आई है। बताया जा रहा है कि मकान का आगे का हिस्सा गिरा था। इसलिए, लोग पीछे वाले रास्ते से बाहर निकल गए।
दशाश्वमेध गली में जब लोगों ने मकान गिरा देख तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने पूरे इलाके की इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई को कटवा दिया।
इसके बाद रेस्क्यू टीम ने मलबा हटाकर बचाव कार्य शुरू किया, हालांकि इसमें कोई घायल नहीं मिला। एक महिला को हल्की चोट आई थी। लोगों ने बताया कि यहां पर मकान के मालिक नहीं किराएदार ही रहते थे। 100 साल से ज्यादा पुराना मकान बताया जा रहा है।