पूर्वांचल वाराणसी 

मां के नाम से रोपित किए पौधे: वृक्षों के संरक्षण और संवर्धन को विस्तार से समझाया, इतने आर्नामेंटल फूल वाले पौधे लगाए गए

Varanasi : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 95 बटालियन के अधिकारियों और जवानों ने वन महोत्सव के तहत भारत कला भवन, बीएचयू में वृक्षारोपण को लेकर आयोजित जागरूकता गोष्ठी में शिरकत की।

उपनिदेशक जसविंदर कौर, मदनराम चौरसिया, अनिल सिंह, रिटायर प्रो. उमा जायसवाल के सौजन्य से 71 आर्नामेंटल फूल वाले पौधों को रोपित किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. उमा जायसवाल को बुके देकर उनका स्वागत किया गया।

इस अवसर पर सृजन सामाजिक विकास न्यास संस्था के अध्यक्ष और गंगा हरितिमा के ब्रांड एंबेसडर अनिल सिंह ने सभी अतिथियों, अधिकारियों और कर्मचारियों का अभिनंदन किया। अनिल सिंह अब तक सीआरपीएफ के जवानों के साथ बीएचयू परिसर में 50 हजार से अधिक वृक्षों का वृक्षारोपण कर चुके हैं।

इस दौरान पर्यावरण प्रकल्प प्रमुख काशी प्रांत और सृजन संस्था के उपाध्यक्ष मदनराम चौरसिया ने वनों, वृक्षाें व वृक्षारोपण संरक्षण-संवर्धन के महत्त्व के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित वन संरक्षक रवि सिंह और डीएफओ स्वाति ने वृक्षारोपण के प्रति लोगों को जागरूक किया।

भारत कला भवन के सभी कर्मचारी, क्षेत्रीय वन अधिकारी, वन कर्मी, सीआरपीएफ 95 बटालियन के सहायक कमांडेंट हनुमान सिंह, प्रवीण सिंह के साथ अन्य जवानों ने अपनी मां के नाम पर एक-एक वृक्ष रोपित किए।

Related posts