पैसों की लालच में बेटे ने तोड़ी रिश्तों की मर्यादा: माता-पिता पर रॉड से हमला, पिता घायल, मां बेहोश
वाराणसी, शिवपुर: माता-पिता के प्रति आदर और सम्मान भारतीय समाज की नींव मानी जाती है, लेकिन शिवपुर में रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है। वीडीए कॉलोनी (चांदमारी) निवासी रमाशंकर के बेटे सौरभ ने पैसों के मामूली विवाद में अपने ही माता-पिता पर जानलेवा हमला कर दिया।
रमाशंकर के अनुसार, उनका बेटा सौरभ अनावश्यक पैसों की मांग कर रहा था। जब उन्होंने मना किया तो सौरभ ने गुस्से में रॉड उठाकर उनके सिर पर हमला कर दिया, जिससे पिता का सिर फट गया और उनके हाथ में भी गंभीर चोटें आईं। पिता को पिटता देख बीच-बचाव करने आई मां को भी सौरभ ने नहीं बख्शा और रॉड से उनके सिर पर वार किया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ीं।
पुलिस ने लिखा मुकदमा
दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। रमाशंकर की शिकायत पर शिवपुर पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।