जिउतिया पूजा के दौरान सर्पदंश से हड़कंप: ग्राम प्रधान की पत्नी को सांप ने डसा, मची भगदड़
पंकज मिश्रा
वाराणसी: राजातालाब थाना क्षेत्र के महगांव स्थित डीह बाबा के मंदिर पर जिउतिया पूजा के दौरान बड़ा हादसा हो गया, जब ग्राम प्रधान अमरनाथ यादव की 35 वर्षीय पत्नी उर्मिला यादव को सर्प ने डस लिया। इस घटना से पूजा स्थल पर अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद महिलाएं पूजा का सामान छोड़कर भाग खड़ी हुईं।
घटना के वक्त महिलाएं जिउतिया पूजा के लिए मंदिर में इकट्ठी हुई थीं, तभी अचानक झुंड में बैठी उर्मिला यादव को सांप ने डंस लिया। सर्पदंश की खबर फैलते ही वहां हड़कंप मच गया। घबराई महिलाओं ने तुरंत पूजा स्थल खाली कर दिया और भागने लगीं।
ग्रामीणों ने मारा सांप, महिला का अस्पताल में इलाज
घटना के बाद गांव वालों ने हिम्मत दिखाते हुए सांप को लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला। उर्मिला यादव के परिवार और गांव के लोगों ने तुरंत उन्हें मिर्जापुर जिले के कछवा बाजार स्थित क्रिश्चियन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।
जिउतिया पूजा, जिसे मां-बच्चों की लंबी उम्र और कल्याण के लिए किया जाता है, ऐसे हादसे से बाधित हो गई, जिससे गांव में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है।