परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का उत्सव: योग, क्विज और मेले में दिखा उत्साह
वाराणसी: पिंडरा विकास खण्ड के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में बाल दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों और मेलों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों का उत्साह और रचनात्मकता देखने को मिली।
कम्पोजिट स्कूल रमईपट्टी में “योग और प्राणायाम” विषय पर विशेष क्विज और योगासन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 12 बच्चों ने भाग लिया, जहां कक्षा 8 के सूर्यकुमार यादव ने क्विज में पहला स्थान हासिल किया और शशि ने योगासन में अव्वल रहकर पुरस्कार प्राप्त किया। उन्हें स्टेट अवॉर्डी शिक्षक और योग प्रशिक्षक कमलेश कुमार पांडे द्वारा सम्मानित किया गया।
इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय पिंडरा, जमापुर, फुलपुर, सुरही, थानारामपुर, चुप्पेपुर, सिंधोरा, मंगारी, तिवारीपुर, धरसौना और कम्पोजिट विद्यालय समोगरा, हिवरनपुर, करखियांव, गरथमा, ओदार और पिंडराई समेत अन्य स्कूलों में भी बाल दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन स्कूलों में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
प्रार्थना सभा में बच्चों को भारत के पहले प्रधानमंत्री और उनके प्रिय चाचा नेहरू की उपलब्धियों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर बच्चों ने विद्यालय प्रांगण में छोटे-छोटे स्टॉल लगाकर वस्त्र और अन्य सामग्रियों की बिक्री की, जिसमें शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
बाल दिवस के मौके पर विभिन्न जगहों पर बच्चों के बीच मिष्ठान का वितरण भी किया गया, जिसने इस आयोजन को और भी उल्लासपूर्ण बना दिया।