ऑन द स्पॉट पूर्वांचल वाराणसी 

फेसबुक पर फरेब: होटल में जालसाजी और तेजाब की धमकी, ऐसे पकड़ा गया, दुष्कर्म का आरोपी भी गिरफ्त में

फेसबुक के माध्यम से संपर्क कर धमकी देने वाले अभियुक्त को जंसा पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी: जंसा पुलिस ने सोशल मीडिया फेसबुक के जरिए संपर्क कर अश्लील फोटो बनाने और तेजाब फेंकने की धमकी देने वाले अभियुक्त शुभम कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर अपराध और अपराधियों की रोकथाम के तहत यह कार्रवाई की गई। अभियुक्त के खिलाफ धारा 74, 77, 351(3) बीएनएस और 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

घटना का विवरण


लगभग तीन साल पहले फेसबुक के जरिए अभियुक्त शुभम कुमार की पीड़िता से बातचीत हुई थी। इसके बाद उसने पीड़िता को बनारस के एक होटल में बुलाकर उसकी अश्लील फोटो खींची। 5 अक्टूबर 2024 को मिलने के दौरान, जब पीड़िता ने मना किया तो अभियुक्त ने उसका हाथ पकड़कर उसे जबरदस्ती अपने साथ ले जाने की कोशिश की और तेजाब फेंकने की धमकी दी।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  • नाम: शुभम कुमार
  • पिता का नाम: शिवकुमार
  • निवासी: भाजू, थाना बावरी, जनपद शामली
  • उम्र: 28 वर्ष

पंजीकृत अभियोग


मु0अ0सं0 194/2024 धारा 74, 77, 351(3) बीएनएस और 7/8 पॉक्सो एक्ट थाना जंसा, वाराणसी

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  1. प्र0नि0 दुर्गा सिंह, थाना जंसा, वाराणसी
  2. उ0नि0 जगदीश राम, थाना जंसा, वाराणसी

फूलपुर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

वहीं, फूलपुर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी सूरज पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराध और अपराधियों की रोकथाम के तहत यह कार्रवाई की गई। अभियुक्त के खिलाफ धारा 64(2)(k) बीएनएस और 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  • नाम: सूरज पटेल
  • पिता का नाम: तारा पटेल उर्फ रामप्रसाद पटेल
  • निवासी: ग्राम असवारी कुंआर बाजार, थाना फूलपुर, जनपद वाराणसी
  • उम्र: 31 वर्ष

पंजीकृत अभियोग


मु0अ0सं0 267/2024 धारा 64(2)(k) बीएनएस और 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  1. उ0नि0 आयुष कुमार ओझा, थाना फूलपुर, वाराणसी
  2. का0 राकेश सरोज, थाना फूलपुर, वाराणसी

Related posts