पूर्वांचल राजनीति वाराणसी 

जल्द मदद का आश्वासन: समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष ने मृतक मजदूरों के परिजनों से की मुलाकात

अभिषेक त्रिपाठी

मिर्जामुराद, वाराणसी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर रविवार को समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष एवं विधान परिषद सदस्य लाल बिहारी यादव ने बीरबलपुर-रामसिंहपुर गांव का दौरा किया। उन्होंने मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के कटका (पड़ाव) गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में मारे गए 10 मजदूरों के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की और परिजनों से मुलाकात की।

लाल बिहारी यादव ने मृतक मजदूरों के परिजनों और घायलों के घर जाकर उनके हालचाल जाने और ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने निर्देश दिया है कि पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाई जाए और जल्द ही सहायता राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार से भी अपील की कि वे इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदनशीलता दिखाएं और पीड़ितों की हर स्तर पर मदद करें।

इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पूजा यादव, जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव, सपा नेता प्रदीप जायसवाल, जिला महासचिव आनंद मौर्य, ओमप्रकाश सिंह, केशनाथ यादव और अमन यादव ‘अन्नू’ समेत कई सपा नेता उपस्थित रहे।

Related posts