उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट पूर्वांचल वाराणसी 

विश्वनाथ मंदिर में शॉर्ट सर्किट से आग: अचानक हुई घटना से अफरा-तफरी, प्रशासनिक तत्परता से बड़ा हादसा टला

वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में गर्भगृह के बाहर पूर्वी द्वार के ऊपर लगे बिजली के तार में गुरुवार की भोर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिस तार में आग लगी, वह गर्भगृह के अंदर जाता था, जिससे स्थिति गंभीर हो सकती थी। घटना के तुरंत बाद मंदिर प्रशासन ने भक्तों को सुरक्षित स्थान पर हटाया और मरम्मत का काम शुरू किया।

घटना का विवरण


मंगला आरती के बाद जब भक्त गर्भगृह के पास दर्शन कर रहे थे, तभी अचानक पूर्वी द्वार के ऊपर बिजली के तार में आग लग गई। आग देखकर मंदिर में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, मंदिर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भक्तों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया और घटना को नियंत्रित किया।

सिपाही का साहस, आग पर काबू


ड्यूटी पर तैनात सिपाही कमलाकांत पांडेय ने साहस दिखाते हुए बैरिकेडिंग पर चढ़कर मोबाइल की रोशनी में आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद अग्निशमन यंत्र मंगवाया गया, लेकिन प्रारंभिक यंत्र से आग नहीं बुझ सकी। फिर दूसरे अग्निशमन सिलिंडर की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।

मंदिर में 15 मिनट तक बिजली सप्लाई बंद


आग लगने के तुरंत बाद सुरक्षा कारणों से पूरे मंदिर परिसर की बिजली सप्लाई काट दी गई, जिससे मंदिर करीब 15 मिनट तक अंधेरे में रहा। इस दौरान मंदिर में मौजूद भक्तों को सुरक्षा की दृष्टि से दूर हटाकर सुरक्षित स्थान पर रखा गया।

समय रहते नियंत्रण पा लिया गया


मंदिर प्रशासन और कर्मियों की तेजी से किए गए प्रयासों के चलते आग पर समय रहते नियंत्रण पा लिया गया, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सका।

Related posts