अपराध ऑन द स्पॉट पूर्वांचल वाराणसी 

पोखरे में मिला चार महीने का भ्रूण: रहस्यमयी साजिश का पर्दाफाश होगा या बचेगी सिर्फ कहानी?

अभिषेक त्रिपाठी

मिर्जामुराद, वाराणसी: करधना गांव के डीह बाबा के पास बने पोखरे के किनारे बुधवार की शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब वहां चार महीने के भ्रूण का शव मिला।

यह खबर पूरे इलाके में सनसनी की तरह फैल गई, जिससे ग्रामीणों में आशंका का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों का कहना था कि यह क्या यह कोई सोची-समझी साजिश है या फिर एक अनसुनी दर्दनाक कहानी का इशारा?

करधना गांव निवासी रामकुमार ने सबसे पहले इस संदिग्ध भ्रूण को देखा और तत्काल मिर्जामुराद पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में चौकी प्रभारी रोहित दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

प्रभारी दुबे के मुताबिक, भ्रूण चार महीने का लग रहा है, लेकिन इसके साथ जुड़ी परिस्थितियां पूरी तरह से धुंध में हैं। इस घटना ने गांव में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या यह किसी अवैध गर्भपात का नतीजा है, या फिर इसके पीछे कोई बड़ी साजिश छिपी है?

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, लेकिन इस रहस्यमयी घटना ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। ग्रामीणों के बीच इस बात को लेकर चर्चा गर्म है कि आखिर इस तरह का मामला शांत गांव में क्यों और कैसे सामने आया?

जैसे-जैसे पुलिस जांच आगे बढ़ेगी, वैसे-वैसे इस सस्पेंस से भरे मामले की परतें खुलेंगी। लेकिन फिलहाल, चारों ओर सिर्फ सवाल ही सवाल हैं और जवाब कहीं दूर छिपे हैं।

Related posts