सेहत पर खतरा: स्वच्छता की अनदेखी, सड़क किनारे पड़े कूड़े के ढेर से जहरीली दुर्गंध
सतीश कुमार
बड़ागांव, वाराणसी: बाबतपुर-कपसेठी मार्ग पर वाहनों की भीड़भाड़ के बीच एक और गंभीर समस्या उभरकर सामने आ रही है। बाबतपुर चौराहे से बड़ागांव की ओर मुड़ते ही सड़क किनारे फैले कूड़े के ढेर से उठती दुर्गंध राहगीरों और स्थानीय निवासियों के लिए असहनीय बनती जा रही है।
हरिहर कोल्ड स्टोरेज के संचालक प्रशांत सिंह ने बताया कि विशेषकर वीआईपी मूवमेंट के दौरान रातों-रात ट्रैक्टरों की मदद से आस-पास के ग्राम सभाओं से कूड़ा लाकर सड़क किनारे फेंक दिया जाता है, और इसे नष्ट करने के नाम पर जला दिया जाता है।
ग्रामीणों पर कूड़े का कहर
इस कूड़े के ढेर से उठते जहरीले धुएं ने क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का अंबार खड़ा कर दिया है। खासकर बुजुर्ग और बच्चे अस्थमा और अन्य सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं। प्रशांत सिंह ने इस मुद्दे पर आवाज उठाई और जब उन्होंने एक ट्रैक्टर चालक को कूड़ा गिराने से रोका, तो वह उनसे उलझ गया और धमकी दी कि आगे भी ऐसा करता रहेगा। यह व्यवहार न केवल स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है, बल्कि क्षेत्र की स्वच्छता और पर्यावरण पर भी बुरा असर डाल रहा है।
स्वच्छता पर अनदेखी
यह समस्या सिर्फ स्वास्थ्य तक सीमित नहीं है; कूड़े के जलाने से निकलने वाला धुआं वायु को भी गंभीर रूप से प्रदूषित कर रहा है। इस जहरीली धुंध में सांस लेना कठिन हो जाता है और पर्यावरण को भी भारी नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर शीघ्र समाधान ढूंढना चाहिए ताकि इलाके की स्वच्छता और पर्यावरण को बचाया जा सके।

