काशी डेंटल केयर में निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
वाराणसी। शिवपुर स्थित काशी डेंटल केयर में निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर का सोमवार को आयोजन हुआ। जिसमें डॉ अमित कुमार सिंह ने दर्जनों मरीजों का परीक्षण कर उनको दांतों की बिमारियों से बचने का उपाय और देखभाल का तरीका बताया।
बता दें कि काशी डेंटल केयर लोगों के लिए समय समय पर निःशुल्क दन्त शिविर का आयोजन करते रहते हैं। जिसमें लोगों को दंत समस्या से निःशुल्क निजात दिलाने का काम किया जाता है। इस अवसर पर डॉ राम सिंह, विवेक पांडेय, कर्मवीर सिंह, अनूप घोषाल, कुमार संभव, बंटी लालवानी,गयानेशवर मिश्र, अरविंद पिंकू, संजय चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।