पुत्र व दामाद ने दिन-रात एक करके पिता को खोजा, परिजनों की मेहनत लाई रंग
वाराणसी। पांडेपुर लालपुर थाना अंतर्गत विजय जुमनानी निवासी भक्ति नगर लेन नंबर दो में दिनांक बीते 26 जून को पिता की गुमशुदागी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बीते साप्ताह से दिन रात एक करके पुत्र व दामाद और उनके सहयोगी पूरे जनपद में पिता की खोज करते रहे।
अन्तः अपराहन मलदहिया चौराहे से पुत्र को खोये पिता मिले। पिता को पाने की सूचना पर पूरे क्षेत्र में खुशी के लहर दौड़ गई और सभी ने पुत्र व दामाद को बधाइयां दी।