धर्म-कर्म 

Ganesh Chaturthi 2024 : शुरू हुआ गणेश उत्सव, जानिए पूजा से संबंधित मुहूर्त, इस दिन होगा विसर्जन

भाद्र मास में मनाया जाने वाला गणेश चतुर्थी का पर्व इस साल 7 सितंबर से शुरू हो रहा है। यह पर्व भगवान श्री गणेश के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है और दस दिनों तक चलेगा। इस पर्व का समापन अनंत चतुर्दशी पर होगा, जो इस साल 17 सितंबर को होगा।

गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की जाती है और दस दिनों तक पूरे भक्तिभाव से उनकी आराधना की जाती है। गणेश चतुर्थी के दिन विशेष रूप से अनुकूल समय में भगवान गणेश की पूजा करना अत्यंत लाभकारी होता है।

गणेश विसर्जन का मुहूर्त 17 सितंबर को है, जो कि अनंत चतुर्दशी का दिन होगा। इस दिन सुबह 09:28 बजे से लेकर शाम 08:59 बजे तक गणेश विसर्जन के लिए शुभ माना गया है।

गणेश चतुर्थी के पर्व पर पूरी निष्ठा एवम भक्तिभाव से भगवान श्री गणेश की आराधना करने से जीवन की समस्त बाधाएं दूर होती है तथा सौभाग्य व सफलता के द्वार खुल जाते हैं और इसके साथ ही श्री गणेश जी का दिव्य आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।

Related posts