ऑन द स्पॉट वाराणसी 

वाराणसी: शवदाह गृह में भ्रष्टाचार के चलते ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित

नीरज सिंह

वाराणसी, सेवापुरी: मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल ने बड़ागांव विकासखंड के कुरु गांव में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी वीरेंद्र कुमार को गुरुवार को निलंबित कर दिया। यह निलंबन 14 जुलाई को कुरु गांव के विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान शव दाह गृह के निर्माण में भारी अनियमितताएं पाए जाने के बाद हुआ।

भारी भ्रष्टाचार और सरकारी धन की बंदरबांट


सीडीओ नागपाल के निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि शव दाह गृह स्थल के निर्माण में सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ था। तत्काल प्रभाव से ग्राम प्रधान रेनू तिवारी और ग्राम पंचायत अधिकारी वीरेंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए संपूर्ण धन की रिकवरी का आदेश दिया गया था।

कार्रवाई में देरी और सख्त कदम


हालांकि, मामले में हिलावली होती रही, जिसके चलते 31 जुलाई को ग्राम प्रधान और पंचायत अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। गुरुवार को, सीडीओ ने सख्त कदम उठाते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी वीरेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया।

Related posts