रामनगर: बलुआ घाट पर बारादरी का गुंबद ढहने से मजदूर की मौत, कुत्ते की भी जान गई
संजय पांडेय
वाराणसी, रामनगर: गुरुवार दोपहर करीब 3:15 बजे रामनगर के बलुआ घाट पर बड़ा हादसा हो गया। बारिश से बचने के लिए बारादरी के नीचे बैठे चंदौली जिले के परोरवां (मुगलसराय) निवासी 57 वर्षीय मजदूर मेवालाल की गुंबद गिरने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में मलबे के नीचे दबकर एक कुत्ते की भी जान चली गई।
पर्यटन विभाग का सौंदर्यीकरण कार्य
बलुआ घाट पर पर्यटन विभाग की ओर से सौंदर्यीकरण के तहत पक्का घाट, चेंजिंग रूम और बारादरी का निर्माण कराया जा रहा था। मेवालाल रामनगर किला के दक्षिणी छोर पर स्थित शहीद बाबा के मजार पर जियारत करने के बाद बलुआ घाट पहुंचे थे। उस समय हल्की बारिश हो रही थी और बारिश से बचने के लिए वह बारादरी के नीचे बैठ गए। अचानक गुंबद ढहने से भारी पत्थरों के मलबे में दबकर उनकी जान चली गई।
पालतू कुत्ते की भी मौत
इस हादसे में मेवालाल के साथ ही मलहिया के भाई लाल का पालतू कुत्ता, जो बारादरी के समीप बैठा था, भी मलबे में दब गया और उसकी भी मौत हो गई। यह घटना घाट पर सुरक्षा और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करती है। स्थानीय लोग इस हादसे के बाद बेहद चिंतित हैं।