गांव के सितारे बने कमलेश पांडेय का भव्य स्वागत: ब्लॉक के शिक्षक को मिला गोवर्धनश्री का सम्मान
वाराणसी: राज्य पुरस्कार से सम्मानित नवाचारी शिक्षक कमलेश कुमार पाण्डेय का उनके गृह गांव गड़वां नरायनपुर में ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। पिंडरा ब्लॉक के कम्पोजिट स्कूल रमईपट्टी के शिक्षक कमलेश को अंगवस्त्र, स्मृतिचिन्ह और माल्यार्पण के साथ सम्मानित किया गया।
ग्रामीण प्रदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित इस सम्मान समारोह में सभी ने कमलेश की उपलब्धियों पर गर्व जताया।
होमगार्ड विभाग से सेवानिवृत्त सभा शंकर राय ने इस मौके को ग्राम सभा की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया, जबकि स्वास्थ्य विभाग से रिटायर प्रताप सिंह ने इसे गांव के लिए गौरवपूर्ण क्षण कहा।
अपने उद्बोधन में प्रदीप श्रीवास्तव ने कमलेश पाण्डेय को गांव के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। इस अवसर पर कृपाशंकर मिश्रा, सत्य प्रकाश पांडेय, मनोज सिंह, रविंद्र नाथ पांडेय सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
रामसेवक को गोवर्धन श्रीसम्मान
पिंडरा के कम्पोजिट विद्यालय नवलपुर के शिक्षक और एआरपी रामसेवक यादव को गोवर्धन पूजा समिति वाराणसी के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव द्वारा यदुवंश के सर्वोच्च सम्मान, गोवर्धन श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। रामसेवक यादव के इस सम्मान से शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।