धर्म-कर्म वाराणसी 

Hartalika Teej 2024: आज भगवती के दर्शन का विशेष महत्व, महंत सुमित बोले- मां मंगला गौरी की आराधना से अखण्ड सौभाग्य मिलता है

Varanasi : हरतालिका तीज के दिन आज भगवती के दर्शन-पूजन का विशेष महत्व है। इस अवसर पर काल भैरव मंदिर के महंत पंडित सुमित उपाध्याय ने कहा कि भगवती श्रीमंगला गौरी की आराधना से सौभाग्य, आरोग्य, सुख, और समृद्धि की प्राप्ति होती है।

उनके दर्शन से जीवन में अखण्ड सौभाग्य और खुशहाली आती है। इस दिन भगवती की पूजा करने से विशेष फल मिलता है, और उनकी कृपा से जीवन के सभी काम सिद्ध होते हैं। भगवती श्रीमंगला गौरी की आराधना करने से जीवन में सुख, शांति, और समृद्धि की प्राप्ति होती है।

ललिता घाट में है मां का मंदिर

मां मंगला गौरी का मंदिर वाराणसी के ललिता घाट पर स्थित है। मंदिर का निर्माण 19 वीं शताब्दी के प्रारंभ में राणा बहादुर शाह ने करवाया था। यह मंदिर देवी ललिता (देवी पार्वती का रूप) को समर्पित है। माना जाता है कि मां के दर्शन-पूजन से सुख-समृद्धि के साथ पुत्र रत्न की प्राप्ति व कुंवारियों का शीघ्र विवाह की मनोकामना पूर्ण होती है।

Related posts