Kashi Zone को चार भागों में बांटा गया : ई-रिक्शा पर कलर और बार कोड होगा, जानिए किस रूट के लिए कौन सा रंग?
Varanasi : अपर पुलिस आयुक्त कानून और व्यवस्थ के निर्देशन में वाराणसी शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए यातायात लाइन सभागार में शुक्रवार को मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस उपायुक्त यातायात, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, सर्किल प्रभारी, आटो-ई-रिक्शा यूनियन के पदाधिकारी, चालक, जनप्रतिनिधि व्यापार मंडल के पदाधिकारी और अन्य लोग शामिल हुए।
किस रूट पर किस कलर किस ई-रिक्शा
रूट नंबर-01, कलर कोड-लाल: कोतवाली, जैतपुरा एवं आदमपुर थाना क्षेत्र के पते पर पंजीकृत वाहन स्वामी के ई-रिक्शा (कुल पंजीकृत ई-रिक्शा की संख्या-5071)
रूट नंबर-02, कलर कोड-पीला: चेतगंज, लक्सा, चौक, दशाश्वमेध तथा सिगरा थाना क्षेत्र के पते पर पंजीकृत वाहन स्वामी के ई-रिक्शा (कुल पंजीकृत ई-रिक्शा की संख्या-3362)
रूट नंबर-03, कलर कोड-हरा: भेलूपुर थाना क्षेत्र के पते पर पंजीकृत वाहन स्वामी के ई-रिक्शा (कुल पंजीकृत ई-रिक्शा की संख्या-2786)
रूट नंबर-04, कलर कोड-नीला: लंका तथा चितईपुर थाना क्षेत्र के पते पर पंजीकृत वाहन स्वामी के ई-रिक्शा (कुल पंजीकृत ई-रिक्शा की संख्या-2507)
मीटिंग में दिए गए सुझाव
व्यापार मंडल के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष द्वारा ई-रिक्शा से होने वाली समस्याओं के बारे में बताया गया।
आटो-ई-रिक्शा यूनियन पदाधिकारियों ने सड़क के मध्य डिवाइडर बनाने, बाहर के ई-रिक्शा द्वारा शहर में जाम लगाने और नगर निगम द्वारा स्टैंड न बनाने जैसी समस्याओं के बारे में सुझाव दिए गए।
लोगों द्वारा सुझाव दिया गया कि ई-रिक्शा चालकों द्वारा वाहन चलाने के दौरान शाम होने के बाद हेडलाइट नहीं जलायी जाती है तथा नाबालिक द्वारा ई-रिक्शा का संचालन कराया जाता है।
पते के अनुसार संचालन
ई-रिक्शा मैनेजमेंट प्लान के तहत काशी जोन को चार भागों में विभक्त किया गया।
वाहनों पर कलर कोड और बार कोड लगाने का प्रस्ताव।
26,340 ई-रिक्शा को रजिस्ट्रेशन के पते के अनुसार काशी जोन में चलाया जाएगा।
अपर पुलिस आयुक्त का संदेश
ये शहर आपका है और आपको ही इसे स्वच्छ, सुंदर व जाम मुक्त बनाना है। ई-रिक्शा रूट निर्धारण का प्लान आपके हित में है।