वाराणसी 

शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की अपील: बारावफात पर पीस कमेटी की बैठक

वाराणसी, मिर्जामुराद: शनिवार को मिर्जामुराद थाना परिसर में थाना प्रभारी अजयराज वर्मा की अध्यक्षता में बारावफात के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के ग्राम प्रधान, ग्रामीण और पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

थाना प्रभारी ने बैठक में सभी से अपील की कि बारावफात पर्व को शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी जगह पर कोई व्यवधान उत्पन्न होता दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।

सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर: थाना प्रभारी ने सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के भ्रामक या भड़काऊ पोस्ट को नजरअंदाज करने और पुलिस को सूचना देने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है और गलत जानकारी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेगी।

उपस्थित अधिकारी एवं गणमान्य: इस बैठक में करधना चौकी प्रभारी रोहित दुबे, कछवां रोड चौकी प्रभारी जगदम्बा सिंह, खजुरी चौकी प्रभारी पवन यादव, एसआई विजय यादव, अमरीश राय, साबिर खान, मधुसूदन त्रिपाठी, अवनीश सिंह, ग्राम प्रधान रामजी, सलीम, अकबर अली, फैजान अंसारी, इसफान हाशमी, सैयद अली, इंदुशेखर सिंह, उमेश सेठ समेत कई ग्रामीण और सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

Related posts