बड़ा हाथ साफ किया: पूजा में गए पति-पत्नी, घर में चोरों का धावा, इतने के गहने और कैश ले उड़े
वाराणसी, शिवपुर: न्यू अशोक विहार कॉलोनी में चोरों ने उस वक्त तांडव मचाया, जब घर के मालिक गणेश प्रसाद सिंह अपने परिवार समेत जिउतिया पूजा में शामिल होने बाहर गए हुए थे। 24 सितंबर को घर से निकले परिवार ने जब गुरुवार की की रात घर लौटकर देखा तो उनके होश उड़ गए।
घर के ऊपरी मंजिल के दोनों कमरों के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहनों और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
गहनों की चोरी चोर सोने का चेन, मंगलसूत्र, हार, बाली, कान का झाला, सुई-धागा, अंगूठियां और करीब डेढ़ किलो चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। साथ ही, घर से कीमती कपड़े और 21,500 रुपये नकद भी गायब हो गए।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात: गणेश प्रसाद ने तुरंत घटना की जानकारी शिवपुर पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में रात 2:10 बजे दो चोर घर में घुसते और चोरी के बाद बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं। फुटेज पुलिस को सौंप दिया गया है।
पुलिस की सक्रियता: घटना के बाद शिवपुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड भी पहुंचकर जांच में जुट गए।