अपराध ऑन द स्पॉट पूर्वांचल वाराणसी 

पुलिस का खुलासा: 8 चोरी की वारदातों का पर्दाफाश, 3 शातिर चोर गिरफ्तार, कैश और गहने बरामद

वाराणसी: कपसेठी थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं के सिलसिले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 8 विभिन्न चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से करीब 4,25,000 रुपये मूल्य के आभूषण और 14,150 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

इस तरह मिली सफलत: कपसेठी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। कई दिनों तक सघन तलाशी और दबिश के बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके आधार पर शुक्रवार को सेवापुरी रेलवे स्टेशन के पास से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में मनोज कुमार, गोलू सिंह, और बुद्धिराम बनवासी शामिल हैं। इनके कब्जे से पीली धातु के मंगलसूत्र, अंगूठी, चेन, टप्स और सफेद धातु के आभूषण बरामद हुए। चोरियों से जुड़े नकदी और आभूषणों की कुल अनुमानित कीमत 4.25 लाख रुपये है।


आरोपी गिरोह का कबूलनामा: पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कुल 6 लोग मिलकर वाराणसी के कई इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। फरवरी से अगस्त 2024 तक, उन्होंने कपसेठी, जन्सा, और मिर्जामुराद क्षेत्रों के कई घरों में चोरी की थी। आरोपी घरों में घुसकर कीमती गहने, नकदी और अन्य कीमती सामान चुराते थे और चोरी किए गए माल को बेचकर अपने शौक पूरे करते थे।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. मनोज कुमार (उम्र 21)
  2. गोलू सिंह (उम्र 20)
  3. बुद्धिराम बनवासी (उम्र 19)

बरामदगी का विवरण: आरोपियों से बरामद किए गए सामान में पीली धातु का एक मंगलसूत्र, तीन अंगूठियां, दो चैन, दो जोड़ी टप्स, सात पायल, तीन जोड़ी बिछिया और एक हाफ पेटी शामिल हैं। इसके अलावा, 14,150 रुपये नकद भी बरामद हुए हैं।

पुलिस की सक्रियता: पुलिस टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्त में लेने के साथ-साथ चोरी किए गए माल की बरामदगी भी सुनिश्चित की।

Related posts