नवाचारी शिक्षकों का सम्मान: अविन्या काशी कार्यशाला में मिली विशेष पहचान
वाराणसी: बेसिक शिक्षा परिषद वाराणसी और एडुस्टफ उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित “अविन्या काशी” कार्यशाला में पिंडरा ब्लॉक के नवाचारी शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपर पुलिस आयुक्त महिला ममता रानी चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र स्कंद गुप्त और कार्यशाला की संयोजिका प्रीति श्रीवास्तव ने शिक्षकों को उनकी विशेष उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया।
इस समारोह में कंपोजिट स्कूल रमईपट्टी के स्टेट अवॉर्डी शिक्षक कमलेश कुमार पांडे को वर्ष 2023 के राज्य अध्यापक पुरस्कार हेतु विशेष बैच से सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय बेलारी के अनिल राजभर को उनकी काव्य प्रतिभा, प्राथमिक विद्यालय अजईपुर के चंद्रेश कुमार को कहानी विधा में निपुणता और कंपोजिट विद्यालय शाहपुर की मीना कुमारी को विद्यालय को “निपुण विद्यालय” बनाने में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की और इसे शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान बताया।