सुल्तान अहमद की सराहना: तस्करी से बचाए गए घायल गोवंशों को पहुंचाया गया गौशाला
वाराणसी: फूलपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास एक पिकअप वाहन में तस्करी कर ले जाए जा रहे 8 गोवंशों का वाहन टायर फटने के कारण पलट गया, जिसमें दो गोवंश गंभीर रूप से घायल हो गए। गोवंश प्रेमी और गो रक्षक सुल्तान अहमद की मदद से दोनों घायल गोवंशों को हाइड्रा की सहायता से सुरक्षित गौशाला में पहुंचाया गया।
घटना की जानकारी पर गोमती जोन में तैनात हेड कांस्टेबल रतन यादव और कठिरांव चौकी के योगेंद्र यादव ने सुल्तान अहमद की मदद की। एक घायल सांड़ को थानारामपुर गोशाला में भेजा गया, जबकि दूसरे गंभीर रूप से घायल गोवंश को उपचार के लिए सुल्तान अहमद ने अपने घर पर ले जाकर देखभाल की।
गोवंश संरक्षण के प्रति सुल्तान अहमद की इस सेवा की क्षेत्र के लोगों ने जमकर सराहना की। उनके इस सेवा कार्य के लिए उन्हें कई मंचों पर पुरस्कृत भी किया जा चुका है।