अपराध ऑन द स्पॉट वाराणसी 

वाराणसी: जन चौपाल में संयुक्त पुलिस आयुक्त ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

पंकज मिश्रा

वाराणसी: संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के. एजीलरसन ने रविवार को कचनार और आसपास के ग्रामीण इलाकों में जन चौपाल लगाई, जहां सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं। जमीनों पर अवैध कब्जों से लेकर सीवर, पानी, बिजली और सरकारी योजनाओं से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर ग्रामीणों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं।

जमीन और रास्ते पर अवैध कब्जे की शिकायतें

कचनार ग्राम की अमरावती और जयापुर के अनिल कुमार सिंह ने सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया। इसी तरह, जयापुर के संजय गिरी ने सरकारी तालाब पर, और आयुष सिंह ने रोड किनारे तालाब पर कब्जे की शिकायत की। गांव की ग्राम प्रधान उर्मिला पटेल ने आरोप लगाया कि ग्राम सभा की जमीन पर प्रभु नारायण पटेल और उनके समर्थकों ने कब्जा कर रखा है और धमकाते हैं। इस विवाद में उनके पति की हत्या भी हो चुकी है।

बिजली बिल और सेवाओं की समस्याएं

जयापुर की नंदिनी देवी ने शिकायत की कि उन्हें 107 यूनिट का बिल 77,099 रुपये भेजा गया है। वहीं, कुंता देवी ने एक महीने में तीन हजार रुपये के बिजली बिल की शिकायत की। जयापुर की बिट्टन देवी ने लटके हुए बिजली के तार और खंभे की मरम्मत की मांग की।

ग्रामीण आधारभूत समस्याओं का मुद्दा

चंदापुर की चिंता देवी ने सीवर और पेयजल की समस्याएं रखीं। रुद्रकाशी के ओम प्रकाश ने मनरेगा के तहत गौशाला निर्माण योजना में ग्राम प्रधानों और ब्लॉक कर्मियों की अनदेखी का मुद्दा उठाया। रत्नेश पटेल ने बताया कि दो साल पहले उन्हें सरकारी आवास मिला था, लेकिन पड़ोसी निर्माण नहीं होने दे रहे।

संस्था द्वारा चरखे के नाम पर महिलाओं के नाम पर लोन लेने का मामला

जयापुर में एक संस्था द्वारा सोलर चरखा देने और मजदूरी देने का वादा कर गांव की महिलाओं के नाम पर लोन उठाने और काम न देने का आरोप लगा। इस मामले में ग्रामीणों ने तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।

विविध समस्याओं का समाधान का आश्वासन

डॉ. एजीलरसन ने कहा कि सरकार का उद्देश्य सुशासन है और ग्रामीणों को त्वरित न्याय दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करें।

उपस्थित अधिकारी और ग्रामीण

इस अवसर पर एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव, बीडीओ सुरेंद्र सिंह यादव, थाना प्रभारी संजीव कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार, बिजली विभाग के शिवजीत यादव, राजस्व, आपूर्ति, और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related posts