July Chaturthi 2024: जुलाई में कौन-सी चतुर्थी कब है? नोट कर लें डेट और शुभ मुहूर्त
हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी पर भगवान गणेश के निमित्त व्रत किया जाता है. जिस प्रकार एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है, वैसे ही चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित है. चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश की विशेष पूजा की जाती है और गणपति बप्पा के निमित्त व्रत भी किया जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन के हर दुखों सो निजात मिलती है. साथ ही इस दिन भगवान गणेश की विधिपूर्वक पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में खुशियों का आगमन होता है. जुलाई का महीना बस शुरू ही होने वाला है. ऐसे में चलिए जानते हैं इस माह में पड़ने वाली चतुर्थी तिथि की तारीख और शुभ मुहूर्त के बारे में.
विनायक चतुर्थी 2024 डेट और शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 9 जुलाई को सुबह 6 बजकर 08 मिनट से शुरू होगी और इस तिथा का समापन अगले दिन 10 जुलाई को सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर होगा. इस दिन चन्द्रास्त रात 9 बजकर 58 मिनट पर होगा. ऐसे में विनायक चतुर्थी का व्रत 09 जुलाई को रख सकते हैं.
गजानन चतुर्थी 2024 डेट और शुभ मुहूर्त
सावन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 24 जुलाई को सुबह 7 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन 25 जुलाई को सुबह 4 बजकर 39 मिनट पर यह तिथि समाप्त हो जाएगी. ऐसे में गजानन संकष्टी चतुर्थी का व्रत 25 जुलाई को किया जाएगा.
कैसे करें चतुर्थी तिथि का व्रत?
चतुर्थी तिथि वाले दिन सुबह स्नान करने के बाद सूर्यदेव को जल चढ़ाना चाहिए. इसके बाद गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना विधि-विधान से करें और सच्चे मन से व्रत का संकल्प लें. धार्मिक मान्यता के अनुसार ऐसा करने से व्यक्ति को बल बुद्धि विद्या और धन-धान्य की प्राप्ति होती है.
गणेश पूजा में इन मंत्रो का जप
गणेश गायत्री मंत्र
ॐ एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥